कहा विवेक तिवारी हत्याकाण्ड की हो सीबीआई जांच
फैजाबाद। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ब्राह्मण समाज की सच्ची हितैषी हैं यह संदेश उन्होंने एप्पल कम्पनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकाण्ड में उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर और राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा को दिवंगत के घर भेजकर बसपा की मंशा का संदेश दिया है। यह विचार समाजसेवी राजन पाण्डेय ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों के निर्देश पर सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा दिवंगत के घर गये और उनके परिवार को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। बसपा ने संदेश दिया है कि ब्राह्मणों के मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए वह हमेशा आगे रहेगी। बसपा के आला नेताओं के इस संदेश का असर ब्राह्मण व गरीब समाज के लोगों पर पड़ा है। ब्राह्मण समाज बहन मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। आगामी लोक सभा चुनाव में ब्राह्मण समाज बसपा के साथ मजबूती के साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि विवेक तिवारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से करायी जाय जिससे निर्दयी पुलिस का चेहरा बेनकाब हो और सच्चाई सामने आये।