-ऽ खंडासा थाने के कंदई कला चौकी क्षेत्र के अंकौरा की घटना
मिल्कीपुर। मामूली कहासुनी को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा किया दर्ज।
प्राप्त समाचार के अनुसार खंडासा थाना अंतर्गत कंदई कला चौकी क्षेत्र के अंकौरा गांव निवासी हृदय राम व दयाराम के बीच मामूली कहासुनी हो रही थी। जिसके बाद रविवार रात ही करीब 10 बजे जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान आंगन में लगे हैंडपंप की चौकी पर हृदय राम गिर गए। गिरते ही नाक व मुंह से खून आना शुरू हो गया। परिजनों की चीख- पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आनन-फानन में गाड़ी की व्यवस्था कर उपचार के लिए ह््रदय राम को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।
यूपी डायल 112 की शिकायत के बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर रितेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना खंडासा नीरज सिंह हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना खंडासा ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता की तहरीर पर मृतक के भाई दयाराम पर गैर इरादतन का हत्या मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि मृतक टीवी रोग से पीड़ित था तथा आए दिन शराब पीकर घर में परिजनों से मारपीट किया करता था।