-पुलिस की गाड़ी व बाइक क्षतिग्रस्त
बीकापुर। सहजपुर मठिया गाँव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर पहुचीं कोतवाली पुलिस को एक पक्ष की तरफ से कोपभाजन का शिकार होना पड़ा पुलिस की बाइक को किया क्षति ग्रस्त। उसके बाद देर रात कई थानों की फोर्स गाँव में पहुँच गयी । यह देख राम गोपाल के परिजन घर छोड़ कर हुए फरार, बरसात के चलते पुलिस फोर्स हुई वापस ।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहजपुर मठिया गाँव में एक दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर उषा पत्नी यज्ञनरायन और राम गोपाल के बीच काफी दिनों से विवाद होना बताया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत सक्षम अधिकारी से हुई थी लेकिन संतोष जनक कार्यवाही न होने से गुरुवार को मामला एक बार फिर गरमाया और मौके पर विवाद सुलझाने गयी कोतवाली पुलिस पर एक पक्ष ने ईट गुम्मा चलने से पुलिस की चार पहिया वाहन, एक बाइक तोड़ दिया गया।
इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज नही हुआ था । उषा पत्नी यज्ञनरायन की तरफ से कई लोगों को आरोपी बनाते हुए कोतवाली में तहरीर दिया गया है। जब कि दूसरे पक्ष राम गोपाल की तरफ की महिलाओं को चोटे आयी जो डरी व सहमी है