-सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई पहले दिन की बैठक
अयोध्या। सोमवार को सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मंदिर निर्माण की भावी योजनाओं पर मंथन हुआ। साथ ही परिसर के 70 एकड़ की भूमि के बारे में भी चर्चा हुई।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें अब तक हुआ काम व आगे क्या काम होना है, इसपर मंथन हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में कितना मटीरियल आया व कितना आना है। इस बात पर भी चर्चा हुई।साथ ही निर्माण कार्य में कौन सा चरण पूरा हुआ व कितना बाकी है, इसका रिव्यू किया गया। मंदिर परिसर की 70 एकड़ भूमि के लैंडस्केप व प्लांटेशन के बारे में भी चर्चा हुई।
मंगलवार को 70 एकड़ भूमि के मास्टर प्लान पर चर्चा की जाएगी। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डा. अनिल मिश्र, टाटा कंसल्टेंसी व एलएनटी के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे।