विश्व ब्राह्मण परिषद ने एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। विश्व ब्राह्मण परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी विंध्यवासिनी राय को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है राजनीतिक दलों की उपेक्षा के शिकार होने कारण ब्राह्मण समाज की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण अन्य वर्ग ब्राह्मण समाज को निशाने पर लिए हुए हैं ब्राह्मण समाज की कन्याओं को अन्य वर्गों द्वारा प्रताड़ित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण रागिनी दुबे श्रेया पांडे और शिवानी उपाध्याय साथ दुष्कर्म करके उनकी निर्मम हत्या कर दी गई भदोही जनपद में रामजी मिश्रा को पुलिस थाने में पिटाई कब से हुई मौत के बाद शासन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध कराना ब्राह्मण समाज के प्रति सरकार की हीन भावना को दर्शाता है हमारे संगठन द्वारा जांच में पाया गया कि ब्राह्मण समाज को अन्य वर्गों की अपेक्षा प्रशासनिक न्याय के साथ अछूता रखा जाता है या भारतीय संविधान के अंतर्गत धर्मनिरपेक्षता को खंडित किया जाता है ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि मामलों के बिना किसी प्रकार का विलंब किए हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें यदि शासन में बैठे हुए माननीय द्वारा ब्राह्मण समाज की उपेक्षा बंद नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा हमारा संगठन एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेगा इस दौरान आदेश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री आशीष शुक्ला जिला अध्यक्ष आदर्श मिश्रा जिला सचिव अंबेडकर पांडे जिला मंत्री आशुतोष तिवारी अमन द्विवेदी उत्कर्ष मिश्रा ऋषभ मिश्रा अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।