बीपीएड् संघर्ष मोर्च की हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

32022 शारीक्षिक शिक्षक अनुदेशक भर्ती पर किया विचार- विमर्श

अयोध्या। बी0पी0एड्0 संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जिले के बी0पी0एड्0 व उसके समकक्ष डिग्री धारकों की बैठक गुलाब बाड़ी पार्क में आयोजित की गयी जिसमें 32022 शारीरिक शिक्षक अनुदेशक भर्ती प्रकरण में चल रहे सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही व अग्रिम रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक सुधाकर पाण्डेय व संचालन विनय पाल ने किया।
बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव आकाश गुप्त ने बताया कि योगी सरकार युवा व रोजगार विरोधी हो चुकी है जो हाईकोर्ट के सिंगल व डबल बेंच के आदेश को न मानकर अब सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर हम बेरोजगारों से लड़ रही है जिसकी सुनवाई 20 सितम्बर को नियत है, जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व में कार्यरत 31000 अनुदेशकों के मानदेय में 1470 रूपये की कटौती के साथ-साथ की गयी रिकबरी अत्यन्त निन्दनीय है, जबकि उच्च न्यायालय ने ब्याज सहित अप्रैल 2018 से रू. 17,000/- मानदेय देने का आदेश दे चुका है। इसी क्रम में सरकार 32022 शारीरिक शिक्षा व खेलकूद अनुदेशक भर्ती पर रोक लगाकर खेल विरोधी नीतियों को दर्शा रही है। जिसके चलते तमाम खेल प्रतिभायें दम तोड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर क्रीडा प्रशिक्षक विहीन परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास प्रभावित हो रहा है।
महिला इकाई की जिलाध्यक्षा कविता मौर्या ने कहा कि शारीरिक शिक्षा 2004 से अनिवार्य विषय होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार अभी तक 100 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नही की है जबकि उक्त विषय को पढ़ाने की अर्हता रखने वाले प्रदेश भर में करीब 1 लाख बी0पी0एड0 डिग्री धारक लाखों रूपया खर्च कर प्रशिक्षण प्राप्त करके बेरोजगारी की मार झेल रहे है और अब ओवर ऐज होने के कगार पर है। बैठक में विनय कुमार, सुमित भारती, काली चरण, वीरेन्द्र जायसवाल, रमेश यादव, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र पाण्डेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya