बीकापुर। पिता की तेरहवीं के दिन ही शोक में डूबे युवा पुत्र की हृदय गति रूकने से मौत हो जाने पर घर परिवार में कोहराम मच गया है। घटना कोतवाली क्षेत्र वहीउद्दीपुर गांव की है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक ग्रामवासी रामसुख यादव की अचानक हुई मृत्यु के बाद सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था। परिजन व नाते रिस्तेदार तेरहवी कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये लगे हुए थे। बाप की मौत से आहत अजय यादव(32 साल) गुमशुम बैठा था। अचानक उसके सीने में दर्द उठा और जब तक वह किसी को अपनी परेशानी बताये निठाल होकर तखत पर गिर गया। जिसे देख घर परिवार के लोग वहां पहुचे और अजय यादव को लेकर तत्काल बीकापुर सीएचसी आये जहां डाक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 13 दिनो के भीतर पिता और उसके युवा पुत्र की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है और गांव के लोग इस दुखद घटना से सक्ते में है।
पिता की तेरहवीं के दिन युवा पुत्र की मौत
14
previous post