बुलेट न मिलने पर लडके ने शादी करने से किया मना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। सगाई की रश्म पूरी होेने के बाद बुलेट मोटर साइकिल दहेज में न दे पाने की असमर्थता जाहिर करने पर लडके ने शादी करने से इंकार कर दिया। लडकी पक्ष के लोग जब लडके के घर उन्हे अपनी विवसता समझाने के लिये पहुचे तोे लडका पक्ष के लोगो ने उनके साथ जबकर अभद्रता की। जिससे आहत होकर लडकी की मां ने कानून की शरण ले ली। मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बीकापुर मोहल्ला नन्दरौली गांव का है। इस सम्बन्ध में लडकी की मां की तहरीर पर लडके नवाबुद्दीन पुत्र साबुद्दीन उसके के पिता साबुद्दीन पुत्र सबसुददीन व लडके की मां फरिदा पत्नी साबुद्दीन के विरूद्व मारपीट गाली गलौज व दहेज उत्पीडन की धाराओ के तहत कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। वादिनी मुकदमा शमशुल जहां पत्नी इद्रीश निवासी भदरसा मजहर अली कटरा थाना पूराकलन्दर ने तहरीर में आरोप लगया है कि उसकी नुसरत जहां की शादी नन्दरौली निवासी नवाबुद्दीन से तय हुई थी 9 मई 2019 को उसकी व नवाबुद्दीन की सगाई की रश्म भी पूरी हुई। सगाई में सामर्थ के मुताबिक 51 हजार रूपये की नगदी व अन्य सामान लडके वालो को उपहार स्वरूप जिसकी वैल्यू करीब 1 लाख रूपये की थी खर्च हुई थी। उसी समय निकाह की भी तारीख 25 जून 2019 की निश्चित हुई। लडकी के परिजनो ने निकाह की तैयारी पूरी कर ली। 6 जून 2019 को लडके नवाबुद्दीन ने फोन से शादी में बुलेट मोटर साइकिल की मांग रख दी। जिसे सुनकर लडकी की मां व अन्य परिजन हैरान हो उठे। लडके पक्ष को मनाने के लिये भदरसा से नन्दरौली आये किन्तु लडका व उनके परिवार के लोग टस से मस नही हुए। लडकी पक्ष के लोग गिडगिडातेे रहे लेकिन लडका व उनके परिवार के लोगो ने जब साफ तौर पर गालियां व अभद्रता करते हुए जब यह कह दिया कि वे भिखारी के घर शादी नही करेगें तब लडकी पक्ष के लोग रोते विलखते वापस घर चले आये। उन लोगो नेे कोतवाली में घटना के बावत शिकायत भी की। लेकिन पुलिस ने नही सुनी अन्ततः मजबूर होकर लडकी की मां एसएसपी के यहां पहुची एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर 18 अगस्त को अ0सं0 543/19 धारा 323 504 आईपीसी व 3/4 दहेज उत्पीडन अधिनियम के तहत लडके नवाबुददीन उसे पिता साबुददीन व मां फरिदा के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya