बूथ के कार्यकर्ताओं से है सपा की पहचान : पवन पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत वितरित किया प्रमाण पत्र

अयोध्या। समाजवादी पार्टी की पहचान बूथ के कार्यकर्ताओं से है। चुनाव के वक्त कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक पार्टी के लिये पूरी मेहनत व लगन के साथ काम करता है और मतदान के दिन अपने-अपने बूथों पर डटकर पूरी मुस्तैदी के साथ पार्टी के लिये संघर्ष करता है। यह बातें सपा महानगर कमेटी की ओर से महानगर के 25 सेक्टरों में हमारा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत राठहवेली सेक्टर में आयोजित बैठक व सम्मान पत्र वितरण समारोह में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कही। उन्होंने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश में बड़ा बदलाव होने वाला है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी। बैठक व समारोह की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। हिन्दू, मुस्लिम और मन्दिर मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि राठहवेली सेक्टर के प्रभारी व सह प्रभारियों और बूथ के सदस्यों को पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने माला पहनाकर सम्मान पत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन महानगर के महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, हामिद जाफर मीसम, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, नरेश अग्रवाल, मोहम्मद अपील बब्लू, जाकिर हुसैन पाशा, वसी हैदर गुड्डू, मोहम्मद रिजवान हसनैन, रामभवन यादव, योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद शोएब, योगेश श्रीवास्तव, कामिल हसनैन, मोहम्मद नौशाद, फैजी फैजाबादी, नजमी जैदी, सनी यादव, सैफी अब्बास आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। प्रवक्ता ने बताया कि वीरेन्द्र गौतम, आसिफ रजा, अतर आब्दी, अली कदर, रजत सोनकर, मोहम्मद आसिफ, मनीष कुमार, सै0 अली हैदर, मोहम्मद जाफर, गुफरान रिजवी, शानदार अली, राकेश कुमार, शरर अब्बास, अहमद हसनैन, मिर्जा बशारत, तनुज सिंह, मोहम्मद जाहिद, अमरदीप निषाद, मोहम्मद कुमैल, मोहम्मद अकमल, जैगम अब्बास, इरशाद मिर्जा, सैफ अब्बास, अभिषेक कुमार को सम्मान पत्र दिया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya