बूथ प्रभारी पार्टी के मज़बूत सिपाही : आनंद सेन यादव

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

रामनगर धौरहरा में सपा की बैठक सम्पन्न

सोहावल। बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकास खण्ड सोहावल के रामनगर धौराहरा सेक्टर की मीटिंग समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सेक्टर के सभी बूथ प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने संबोधित करते हुए कहा ही बूथ प्रभारी पार्टी के वह मज़बूत सिपाही होते हैं। जिनके सहारे चुनावी लड़ाई लड़ी जाती है, साथ ही साथ प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार से हर वर्ग निराश है। युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। किसान को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर आए दिन व्यापारियों की खुलेआम हत्या हो रही है प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है।

बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधान सभा प्रभारी एजाज़ अहमद संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी बूथ प्रभारियों को गंभीरता से लगने की आवश्यकता है।बैठक में जिला सचिव जयप्रकाश यादव,विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, राजेश कुमार यादव, अनिल वर्मा, अशोक यादव, अवधेश गोस्वामी, शाहरुख पठान, अंगद यादव, राम सजीवन दुबे, नूर मोहम्मद, महमूद अहमद, शरद पासवान, इमरान अहमद, हरी मोहन मिश्रा, विजय चौहान, राम सजीवन यादव, राज बहादुर यादव, सत्यनाम, माया राम प्रजापति, राम किरतन, हरिनाथ पांडेय, सोनू यादव, दुर्गेश कुमार, गुलशन कुमार, अनमोल कुमार आदि मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya