in ,

“टाईगर आफ मैसूर टीपू सुल्तान” पुस्तक का लोकार्पण

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने आंध्र प्रदेश के इतिहासकार सैयद नसीर अहमद द्वारा लिखित पुस्तक टाईगर आफ मैसूर टीपू सुल्तान पुस्तक का लोकार्पण किया। पुस्तक में टीपू सुल्तान के शौर्य,साहस तथा शासन व्यवस्था का व्यापक इतिहास लिखा गया है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने टीपू सुल्तान के द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ किए गए संघर्ष को याद किया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतिहास में टीपू सुल्तान की शहादत को ग़लत तरीके से बताने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें नयी पीढ़ी को सच्चाई से अवगत कराना चाहिए। श्री पाण्डेय ने मांग किया कि टीपू सुल्तान को माध्यमिक शिक्षा में शामिल किया जाए। उन्होंने टीपू सुल्तान के सैनिक व्यवस्था को तत्कालीन समय में सबसे अच्छी बताया। इस पुस्तक का लोकार्पण उनके 225वें बलिदान दिवस पर रीड गंज स्थित एमबी कन्सल्टेंसी के सभागार में किया गया। लोकार्पण में संतोष तिवारी, जमशेद अहमद, अंकित पाण्डेय, लाडले, रज़ा अहमद, मुजीबुर्रहमान, आदि मौजूद थे।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

इसबार का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने का : अवधेश प्रसाद

घटना के 25 दिन बाद रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका के घर हुई चोरी का खुलासा