-जेल में सजा काटकर विजय सेन यादव आया था अपने पैतृक घर
मिल्कीपुर,। हाईप्रोफाइल शशि हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विजय सेन यादव का आम के पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। लोगों ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। बताया गया कि इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम डीह भरथी निवासी विजयसेन यादव पुत्र स्व. केशवराज यादव का शव उनके पैतृक निवास ग्राम डीह भरथी में गांव से सटे बाग में आम के पेड़ से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटकते देखा गया। विजय सेन यादव मिल्कीपुर के बहुचर्चित शशि हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था। इसी हत्याकांड की वजह से पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के सुपुत्र आनंदसेन यादव का मंत्री पद चला गया था। शशि हत्याकांड में विजयसेन के साथ पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव भी हत्याभियुक्त थे। बाद में उन्हें नारको टेस्ट व अन्य प्रक्रिया से गुजरने के बाद जांच में क्लीन चिट दे दी गई थी। विजयसेन जेल में सजा काटकर अभी कुछ वर्ष पहले ही अपने पैतृक घर आया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा को दी। मौके पर पहुंचे हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि विजय सेन ने पत्नी से विवाद में आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम में लाश भेजने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।