अयोध्या। अर्थ संवरता फाऊन्डेशन व तहसील प्रशासन के साथ में जे.बी.ए. अकादमी के अहवाहन पर सैकड़ों लोगों का हुजूम सरयू – तमसा नदी में व्याप्त गंदगी की सफाई के लिए गुप्तार घाट पर एकत्रित हुआ। बैंक ऑफ बडौदा के कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान के निर्देशन में इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। गैर सरकारी संगठन व जिंगल बेल स्कूल की निदेशिका सहित अनेक शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सफाई अभियान में सक्रिय योगदान दिया। सफाई के दौरान एस डी एम सदर सहित सभी लोगों ने बैंक ऑफ बडौदा लिखा कैप लगा रखा था व टी शर्ट पहन रखा था। इसके अलावां गणतंत्र दिवस के दिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने अयोध्या पुलिस को बैरियर प्रदान किए। इस अवसर पर अयोध्या के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया व टी.एस.आई. इंद्रजीत यादव मौजूद रहें।
सरयू-तमसा नदी सफाई में बीओबी ने की सहभागिता
36
previous post