रेलवे की बंद क्रासिंग का मामला
रूदौली। भेलसर रुदौली मार्ग पर स्थिति रेलवे क्रासिंग 143 बी को मनमाने ढंग से बन्द किये जाने से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को उद्योग व्यापार मण्डल रुदौली के पदाधिकारियों ने डीएम अयोध्या के नाम मांग पत्र उपजिलाधिकारी बिपिन सिंह व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव को सौंप कर रास्ते का समुचित हाल निकालने की मांग की है।
मांग पत्र में लिखा है कि रुदौली नगर का आवागमन ठप हो जाने से नगर का सारा व्यापार प्रभावित हो गया है।गरीब व्यवसायी के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक पुल का निर्माण चले तब तक आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जाय।इस मौके पर अध्यक्ष जान मोहम्मद,राजेश गुप्ता,श्रवण सुल्तानिया,श्याम बाबू गुप्ता,अजय गुप्ता,पंकज आर्य,मुकेश आर्य,प्रशान्त गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।