अयोध्या। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे लगातार अत्याचारों को लेकर विश्व सिन्धी सेवा संगम के आवाहन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 500 पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे। उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने बीते 23 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन से लौटकर बताया कि राष्ट्रपति को 26 सितम्बर बृहस्पतिवार को 500 पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे। दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में तय किया गया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड भेजे जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमी ने बताया कि सिन्धी समाज के 500 परिवारों में घर-घर जाकर पोस्ट कार्ड वितरित किये जायेंगे और राष्ट्रपति को भेजे जायेंगे। पोस्ट कार्ड में पाकिस्तान सरकार से यह मॉंग की गयी है कि पाकिस्तान के प्रदेश सिन्ध में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के मानवाधिकारों व हिन्दू धर्मस्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। सिन्ध प्रदेश की मेडिकल स्नातक की छात्रा डा0 नम्रता चंदानी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और उनके परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शहर कराची के स्वास्थ्य विभाग ने डॉ0 नम्रता चंदानी की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या को आत्महत्या बताया है जो कि निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि जब तक नम्रता के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आन्दोलन में जारी रहेंगे।
डॉ. नम्रता चंदानी हत्याकाण्ड को लेकर राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड भेजेगा सिन्धी समाज
12
previous post