बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट मजरे गनेशी का पुरवा गाॅव में गुरूवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर भड़के विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 4 महिलाओ सहित करीब ढेड दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो में चार ही हालत नाजुक बताई गयी है। जिन्हे बीकापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। खूनी संघर्ष में शामिल मनबढ हमलावरों का तेवर इतना उग्र था कि सूचना पाकर मौके पर पहुची यूपी 100 पुलिस टीम के सामने भी दौडा दौडा कर लाठिया भांजते रहे। मामला तब थमा जब कोतवाली से भी विशेष पुलिस टीम भागकर वहां पहुची और घेरा बन्दी करके संघर्ष पर काबू पाया। खूनी संघर्ष की इस विवाद का कारण दो परिवारों के बीच लम्बे समय से चल रहा जमीनी विवाद कहा जा रहा है। घायलो में एक पक्ष से अरविन्द रामचन्दन अखिलेश संतोष कुमार संजय दशरथ प्रसाद और प्रतिमा यादव तथा दूसरे पक्ष से रामकलप सरिता यादव सीमा यादव रामगोपाल दुखराजी अनिल यादव विजय कुमार यादव वीरेन्द्र यादव के नाम शामिल है। खूनी ंसंघर्ष की इस घटना की शुरूआत 2 दिन पहले वाल रखने को लेकर शुरू हुई थी। किन्तु उस समय समय रहते पीआरपी पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर पक्षों को समझा बुझाकर शान्त करा दिया था। जिसकी टीस लोगो में बनी थी और आज गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे जब स्कूली बच्चों को छोडकर रामकलप यादव घर वापस लौट रहे थे तो दूसरे पक्ष के संतोष कुमार यादव ने उन्हे अकेला देखकर परिजनो को फोन से सूचना दे दी। किन्तु तब तक बाइक से रामकलप दरवाजे तक पहुच चुके थे और वहीं घर के सामने कहा सूनी और गाली गलौज कुरूक्षेत्र में बदल गया। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डण्डा बल्लम कुल्हाडी जैसे धारदार हथियार तक का प्रयोग किये जाने का आरोप लगा है। इस सम्बन्ध में संतोष कुमार यादव पुत्र रामचन्दन यादव निवासी गनेशी का पुरवा की तहरीर पर अ0सं0 482/18 धारा 147 148 452 323 324 504 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर दिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के रामकलप की तहरीर पर रामचन्दन संतोष कुमार सहित 8 ज्ञात व 2 अज्ञात के विरूद्व तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस रिर्पोट दर्ज करने की कवायद में जुटी थी। घटना को लेकर पूरे गाॅव में जबरदस्त तनाव है। दोनों पक्षों के समर्थक कोतवाली में भी जुट गये है।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …