अयोध्या। जिला अस्पताल में जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्प संस्थान द्वारा पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के आयोजक डॉ आशीष पाण्डेय दीपू सहित 25 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालो में सुशील कुमार,अंकिता साहू, गोपाल चौरसिया,मधुकर आनंद,विशाल गुप्ता, शाहनवाज खान, अशोक सिंह लांसनायक,मनोज त्रिपाठी, आलोक सोनी, पवन कनोजिया, राहुल श्रीवास्तव,संदीप मौर्य, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष जोशी, हृदय नारायण सिंह, शिवम चौधरी,सरदार आकाश दीप सिंह,अभिषेक सिंह, गोपाल सिंह, तैयब अली,पुष्कर पाठक आदि लोग ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आतंकी वारदातों का हर हाल में जवाब देना चाहिए, हमारे देश के नौजवानों का गुस्सा अब सड़को पर उतर रहा है, और जब जब नौजवान सड़को पर उतरा है तब तब इतिहास बदला है,शहीद शोध संस्थान के प्रबंधक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि इस दुखदायी समय मे पूरी जनता साथ है,सरकार को हर हाल में जवाब देना चाहिए।रक्तदान शिविर के आयोजक जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों ने अपना रक्त बहाकर हम देशवासियों को जीवन दान दिया है, आज उन भारत माँ के वीर लालों की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में आये हुए नौजवानों ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में जो रक्तदान किया है निश्चित ही इससे सैकड़ो लोगों को जीवनदान मिलेगा,और उन आतंकियों को भी जवाब मिलेगा की हम देशवासी अपने भारत माँ की रक्षा के लिए और शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में अपने शरीर के रक्त का एक एक कतरा दे सकते है।।कार्यक्रम में लांसनायक अशोक सिंह,समाजसेवी भारती सिंह,मधुकर आनद,अंशू सिब्बल, मो इसहाक खा, तवील अब्बास,दान बहादुर सिंह, विजय प्रताप सिंह,विनोद पाण्डेय, आशीष जैसवाल, अंकित दुबे, विशाल सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
Tags #Pulwama Ayodhya and Faizabad जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …