अयोध्या। स्व0 अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पहले दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रदेष के विभिन्न जनपदों से आये हुए युवाओं ने रक्तदान कर शीघ्र से शीघ्र अयोध्या रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रार्थना की। आज की दिन रक्तदान करने वालों में अयोध्या सहादतगंज से अभयदेव सिंह, एवं प्रतापगढ़ डागरारा से सुमित श्रीवास्तव प्रमुख थे। कार्यक्रम आयोजक रामानुज सिंह रामा ने बताया कि दो दिवसीय रक्तदान शिविर के पहले दिन का षुभारम्भ लखनऊ विष्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता हेमंत सिंह एवं युवा भाजपा नेता जनमेजय सिंह बाबा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान षिविर से पहले लोगों को सम्बोधित करते हुए जनमेजय सिंह बाबा ने बताया कि समस्त हिन्दू जनमानस के आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की मंदिर निर्माण में संस्था अपनी सामूहिक भागीदारी के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी में सहयोग करेगी।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पहले दिन सहयोग एवं भागीदारी करने वालों में युवा समाजसेवी प्रकाष सिंह, ब्लड बैंक के डॉ0 आर0 डी0 सिंह, डॉ फुजेल अहमद अंसारी, सत्येन्द्रमणि त्रिपाठी, ऋृशि पाण्डेय, काउन्सलर ममता खत्री, विश्णु कुमार पाण्डेय, लैब टेक्निषियन गीता यादव, विन्धयेवश्वरी प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक ने बताया दो दिवसीय रक्तदान षिविर के दूसरे दिन 17 अक्टूबर प्रातः 11 बजे प्रदेष के विभिन्न स्थानों से आये हुए युवा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर शीघ्र से शीघ्र मंदिर निर्माण का संकल्प लेगे।
शीघ्र मदिंर निर्माण के लिए किया रक्तदान
10
previous post