रक्तदान सर्वोतम व पुनीत दान : प्रो.अभय कुमार सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलवामा शहीदों की पुण्यतिथि पर लगा रक्तदान शिविर

अयोध्या। पुलवामा शहीदों के छठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले माँ देवकाली मंदिर में किया गया। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के सहयोग से होने वाले इस रक्तदान शिविर में 31 युवाओं नें रक्तदान कर महादानी बने जिसमें प्रोफेसर, शिक्षक,अधिवक्ता, चिकित्सक पुलिस के अलावा अन्य लोग रहें।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में साकेत पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.अभय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में देहदानी अमर नाथ तिवारी जी मौजूद रहें। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ रिबन काटकर मुख्य अतिथि अभय सिंह नें कहा रक्तदान सर्वोत्तम व पुनीत दान हैँ। हमारे रक्त से जहाँ किसी की अनजान की जान बचती तो तो वही दूसरी ओर रक्तदाता में भी प्रतिरोधन क्षमता बढ़ती हैं और वे कई तरह से बीमारियों से भी सुरक्षित रहते हैं। देहदानी अमरनाथ तिवारी जी नें युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि हम स्वस्थ्य हैं और रक्तदान कर सकते हैं तो हम सौभाग्य शाली हैं और हमें निरंतर रक्तदान करना चाहिए।

संस्था के संरक्षक राजेश चौबे नें कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना ही संस्था का उद्देश्य हैं। ब्लड मैन के नाम से चर्चित संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त नें कहा कि 2016 से अब तक 150 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाकर करीब 10 हजार मरीजों को खून दिया जा चूका है। रक्तदान संयोजक आरक्षी मो अहद नें कहा कि हर घर में रक्तदाता हो तो निश्चित ही खून के अभाव में किसी की मौत नहीं होंगी।

इसे भी पढ़े  अबूधाबी के100 ब्रह्मचारियों ने श्रीराम लला का किया दर्शन

सभी रक्तदाताओं को एक साल की वैधता के डोनर कार्ड, प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में डॉ दीप्ति गुप्ता, डॉ मनीष माथुर, अभिषेक, सौरभ आनंद, रमेश लाल, सैयद शाकिब रिज़वी, विशाल मनुचा, घिराऊ निषाद, शुभम वैश्य, अंकित मौर्य, राहुल शुक्ला, राकेश कुमार, अक्षत श्रीवास्तव, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज आहूजा, राहुल कुमार, पवन पटेल, सुरेन्द्र कुमार, जय प्रकाश तिवारी, अंकुश दिर्वेदी, विपिन यादव, गोपाल कृष्ण दास, सिद्धार्थ केसरवानी, अनुराग तिवारी, अशोक यादव, यदुनाथ चतुर्वेदी, अभिषेक गुप्ता, दुर्गेश तिवारी, कपिल कुमार व विजय सिंह बंटी रहे। इस मौक़े पर डॉ मनीष राय, मनीष मौर्य, विजय वर्मा,अमरेश चंद मिश्रा, इंद्र प्रीत सिंह,वसंतराम, मो फरजान, मो आमिर, अंजलि सिंह,रितु राठौर, आशीष कौर, माला, खुशबू शाही, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya