बीकापुर। बीकापुर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के लिये मचे राजनीतिक घमाशान को लेकर मचे द्वन्द का शक्ति परीक्षण 8 फरवरी को होगा। यहां के ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव हाल के दौरान करनपुर से निर्वाचित सुरेन्द्र कुमार यादव की अगुवाई में समर्थक बीडीसी सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी अयोध्या के सम्मुख परेड के बाद 8 फरवरी के लिये जारी किया गया। ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह और उनके विपक्षी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कुमार यादव अपनी अपनी फतेह के लिये अपने अपने ढंग से बीडीसी सदस्य मतदाताओ को पटाने की जुगत में जूझ रहे है। ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह वर्तमान समय में भाजपा से तालूक रखते है जबकि सुरेन्द्र कुमार यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बाहूबली अभय सिंह के करीबी है। किन्तु भापजा अथवा सपा का कोई भी दिगगज नेता इस अविश्वास प्रस्ताव की जंग में सामने से शामिल नही दिखाई दे रहा है। जबकि पीछे से दोनो दलों के स्थानीय सिपह सलार लगे है। ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार सिंह के लिये 8 फरवरी का दिन उनकी अग्नि परीक्षा होगी। दूसरी ओर अविश्वास प्रस्ताव की हकीकत को परखने के लिये बीकापुर के एसडीएम को नामित किया गया है। 8 फरवरी को होने वाली अविश्वास प्रस्ताव सम्बन्धी बैठक/अन्य कार्यवाही को विधिक रूप से परिपूर्ण कराने के लिये बीकापुर के एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कई घण्टो तक कानून व्यवस्था बनाये रखने सम्बन्धी मयराथन बैठक की। एसडीएम बृजेन्द्र द्विवेदी और डिप्टी अरविन्द चैरसिया ने बताया कि शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चैकस है और सभी तैयारियां पूर्ण है।
Tags Ayodhya and Faizabad Bikapur
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …