अयोध्या। विकासखंड हैरिंग्टनगंज के ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने क्षेत्र पंचायत निधि से बनाए गए इंटरलॉकिंग मार्ग, बीज गोदाम के जीर्णोद्धार सहित अन्य कार्यों का उद्घाटन किया। विकासखंड हैरिंग्टनगंज के ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने ग्राम सभा देवनपारा के मजरे हरिनाथपुर मे लगभग 10 लाख की लागत से बने नाले का उद्घाटन किया।
साथ ही 8ऽ75 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा सेमरा स्थित बीज गोदाम के जीर्णोद्धार व देवनपारा स्थित भुइधर का पुरवा मे 9ऽ90 लाख रुपए की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हैरिंग्टनगंज इन्दू सेन,पूर्व प्रधान सुरेश इंसान, राम धीरज यादव, राम केवल, सत्य देव,लल्लू पांडेय, प्रदीप यादव, दयाशंकर पांडे, रोहित दूबे, राहुल दूबे, परशुराम चौरसिया, सुरेश पासी,सहित दर्जनों समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।