– मंदिर में किया दर्शन पूजन, बालयोगी रामदास ने सभी को अंग वस्त्र भेंट कर किया स्वागत
अयोध्या। फैजाबाद की सियासत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व सांसद स्व मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि के पहले उनके पौत्र नवनिर्वाचित हैरिंग्टनगंज ब्लाक प्रमुख अंकुरसेन यादव व पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव की पत्नी जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव रामनगरी के सिद्धपीठ करतलिया बाबा आश्रम में पहुंच कर समाजवादी पार्टी के एकमेव धर्माचार्य महंत बालयोगी रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया। ब्लाक प्रमुख अंकुरसेन यादव व जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव ने मंदिर में विधिवत दर्शन पूचन कर सूबे में समाजवादी सरकार बने इसके लिए भगवान के दरबार में हाजिरी भी लगाई।
मंदिर के महंत बालयोगी रामदास ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया। ब्लाक प्रमुख अंकुरसेन यादव ने कहा कि आज भगवान का पूजन किया साथ ही गुरुजी का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से अपना काम करके गरीबों मजलूमों की आवाज बनेंगे यही अपने दादा बाबू मित्रसेन यादव व पिता आनंद सेन से सीखा है। जिला पंचायत सदस्य इन्दूसेन यादव ने बालयोगी महंत रामदास का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बने जिससे सभी का कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में चारों तरह लूट मची है। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है।
बालयोगी रामदास ने कहा कि बाबू जी हमेशा करतलिया बाबा आश्रम आते थे इस मंदिर से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है आज उनके पौत्र व बहु मंदिर में माथा टेका है। भगवान उनकी सारी मनोकामना पूरी करेगे। उन्होंने कहा कि सूबे में समाजवादी सरकार ही विकास व कानून व्यवस्था कायम कर सकती है। बालयोगी ने कहा कि भाजपा सरकार जाति धर्म के नाम पर राजनीति करके लोगो को बाटने का काम करती है। इस मौके पर सपा नेता ननकन यादव, रवि यादव महंत कन्हैया दास आदि लोग मौजूद रहे।