ठेकेदार व जेई को खरी खोटी सुनाते हुए जिला कृषि अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कराने का दिया निर्देश
मवई। विकासखंड मवई परिसर में बन रहे नवनिर्माणधीन हाईटेक कृषि कल्याण केंद्र भवन का मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व प्रधानों द्वारा ब्लॉक प्रमुख को बताया गया कि भवन के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पीली खराब ईंट व मानक विहीन मसाला व लोहे की सामग्री लगाई जा रही है।भवन की आंतरिक दीवार में ब्लॉक प्रमुख ने भी पीली ईंट के प्रयोग को देखा।जिस पर ब्लॉक प्रमुख वहां मौजूद मेट पर भड़कते हुए जेई हिमांशु सिंह को फोन किया।और भवन निर्माण की जा रही धांधली को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई।इसके बाद जिला कृषि अधिकारी को मानक विहीन हो रहे बावन निर्माण की सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
बता दे कि किसानों को उन्नतशील खेती के लिए वैज्ञानिक तकनीकी की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से मवई ब्लॉक को शासन की ओर से एक हाईटेक कृषि कल्याण केंद्र का तोहफा दिया गया है।80 लाख 56 हजार रुपये की अनुमानित लागत से ब्लॉक परिसर में ही कृषि कल्याण केंद्र के भवन का निर्माण शुरू हुआ।लेकिन जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से शुरुवाती दौर में ही बावन निर्माण में धांधली किए जाने की बात ग्रामीणों द्वारा की जाने लगी।जिसे संज्ञान में लेते हुए सोमवार को भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह पूरे मुरली प्रधान अम्बिका प्रसाद यादव मवई कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी उमाशंकर के साथ मवई ब्लॉक प्रमुख ने भवन निर्माण की गुणवत्ता को परखा।जिसमें खराब सामग्री कर प्रयोग कर मानक विहीन भवन निर्माण पर नाराजगी व्यक्त किया।ब्लॉक प्रमुख ने बताया शासन के मंशानानुरूप कार्य कराए जाने को लेकर जेई व ठेकेदार को निर्देश दिया गया है।साथ ही कहा कि कृषि कल्याण केंद्र भवन के निर्माण में धांधली बर्दास्त नही