पुण्यतिथि पर वितरित किया असहायों को कम्बल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गोसाईगंज। महंगाई की मार से आज आम जन त्राहि त्राहि कर रहा है उसकी घरेलू व्यवस्था छिन्न-भिन्न सी हो गई है कड़ाके की ठंड में बचाव के लिए पर्याप्त कपड़ों की व्यवस्था नहीं कर पाया उसका दुख-दर्द सुनने वाला कोई नहीं उक्त बातें ग्राम पंचायत शेरवा घाट में श्रृंगी ऋषि आश्रम पर उन्नतशील किसान व पत्रकार फूल सिंह की अगुवाई में ग्राम प्रधान दिलीप कुमार विमल द्वारा पूर्व प्रधान श्रीमती तीर्था देवी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व एनपीआरसी शिक्षा विभाग अभिमन्यु सिंह ने कही इसके उपरांत शिक्षक बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज गांव का गरीब अपना तन ढकने के लिए जहां परेशान है वहीं श्री विमल द्वारा जनहित में उठाया गया यह कदम किसी संजीवनी से कम नहीं है इस कार्य से उनकी आवश्यकताएं पूरी तो नहीं होंगी लेकिन उनके घाव पर मरहम लगने जैसा काम अवश्य होगा ऐसे कार्यों में समाज के और जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा जो भविष्य में प्रेरणा स्वरुप होगा पूर्व प्रधान श्रीमती तीर्था देवी के द्वितीय पुण्यतिथि में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 70 गरीब परिवार के लोगों को कंबल प्रदान किए गए इस कार्य से अभिभूत मौके पर उपस्थित उनियार ग्राम प्रधान राघव सिंह ने संकल्प लिया कि मैं भी अति शीघ्र अपनी ग्राम सभा के गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण करवा उगा इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम शुभा वन भारती जगराम भारती रामजी माझी पिंकू पांडे राजेंद्र सिंह काले जन्मेजय सिंह राम सुमेर यादव समाजसेवी अंजनी सिंह प्रवेश कुमार रिंकू वीरेंद्र सिंह डॉ डीपी सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya