तीन हजार जरूरतमंदों में वितरित किए गए कंबल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

नर सेवा ही नारायण सेवा : रितेश पाण्डेय

अयोध्या। गरीबों की मदद करना ही सच्ची सेवा है इस सेवा से ईश्वर भी प्रसन्ना होता है सभी लोगों को वंचित लोगों की मदद करनी चाहिए अच्छी सोच का परिणाम हमेशा अच्छा होता है नर सेवा ही नारायण सेवा के समान है कहा भी गया है कि मनुष्य कि सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है हमें हर जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और हमसे जो भी मदद जरूरतमंदों के लिए हो सके उनके लिए वह मदद करनी चाहिए यह बातें अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे ने शिवा कंस्ट्रक्शन के तत्वाधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम मैं कहीं इस समारोह का आयोजन मनरेगा मजदूर मोर्चा के प्रदेश संयोजक व अपना दल एस के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम की अगुवाई में करीब 3000 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन पवन मिश्रा ने किया और अध्यक्षता रविंद्र भारती ने किया समारोह को विशिष्ट अतिथि उदय राज तिवारी, गौरव पांडे, हनुमान सिंह,कमलेश तिवारी, दयाशंकर यादव, हरिश्चंद्र सहित ने संबोधित किया वही अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए आयोजक प्रमोद सिंह ने खाका खींचते हुए अपने व्यक्तित्व में बताया कि गरीब और असहाय लोगों की मदद मेरे द्वारा समय-समय पर की जाती रही है और हमेशा की जाएगी विकास के लिए शासन सत्ता के सहयोग से जो भी मेरे द्वारा हो सकेगा पूरा विकास करूंगा संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि अंबेडकर नगर सांसद का बैच लगाकर स्वागत किया गया साथ ही उन्हें बुके भेंट किया गया इस दौरान अपना दल नेता व मनरेगा मजदूर मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह ने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम 9 जनवरी गुरुवार को प्रारंभ हुआ है जो 17 जनवरी तक चलेगा और चार चरणों में ब्लाक की ग्राम सभाओं में करीब 20,000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने का लक्ष्य है 15 जनवरी को दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास जी द्वारा तारुन के ही गोरा घाट पर कंबल वितरण किया जाएगा 16 जनवरी को गौहानी खुर्द में 17 जनवरी को अंतिम दिन नंसा बाजार में कंबल वितरित किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल के नेतृत्व में कंबल वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा अपना दल के नेता व मनरेगा मजदूर मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह ने बताया कि सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित करेंगे ऐसे सामाजिक आयोजन निरंतर जारी रहेगा इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनू सिंह डॉक्टर बैजनाथ पाल राकेश सिंह बबलू पाठक शशि प्रताप वर्मा गोमती निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya