असहायों को वितरित किया कम्बल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। रमाऊ देवी हेमराज वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट श्रृंगारहाट अयोध्या के सौजन्य से भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सीवार, सोहावल अयोध्या के आडोटोरियम में ग्रामीण अंचल में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर, निःशक्तो, असहायों, बुर्जगों, महिलाओं को सर्दी के मौसम से बचाव के लिए कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबन्ध निदेशक मिश्रीलाल वर्मा, चेयरमैन इं0 पी0एन0 वर्मा, सचिव, डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा तथा महानिदेशक प्रो0 मंशाराम वर्मा ने सीवार, बरई कला, बेगमगंज, बरई खुर्द, शिवचरण पुरवा सहित आस-पास के गॉवों के सैकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये महानिदेशक डीन मंशाराम वर्मा जी ने कहॉ कि गरीबों, जरूरत मंदों की सेवा करना ही सबसे पुनीत कार्य है, और आदिकाल से हमारी परम्परा रही है कि जनसेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है।
इस अवसर पर भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबन्ध निदेशक मिश्रीलाल वर्मा ने कहा कि रमाऊ देवी हेमराज वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना काल से ही जरूरतों मंदों को समय-समय पर विभिन्न तरह से मदद करने में अग्रणी रहा है और भीषण शीत लहरी से बचाव हेतु प्रति वर्ष ऐसे आयोजन किये जाते है और लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है इसी कड़ी में आज ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सचिव डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समारोह में शिवकुमार, हंशराज, सुकई, भग्गुलाल, बुद्वुलाल, सम्पता, कमरजहॉ, मोती लाल, फारूख, मखदूम, नंगू, शिवकुमारी, अर्जुन, मेवालाल सहित सैकड़ों लोगों को कम्बल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भवदीय पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ0 रेनू वर्मा, प्रशासनिक मैनेजर अतुल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी कैं0 आर0 एन0 वर्मा, संतराम वर्मा, सतीराम वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, के.पी.वर्मा, अभिषेक वर्मा, फूलचन्द वर्मा सहित गणमान्य एवं विशिष्टजन उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya