– व्यापारी के कोयले में वजन बढ़ाने को मिलाते थे चारकोल
अयोध्या। व्यापारियों की ओर से मंगवाये जा रहे कोयले में लोहे के वेस्टेज (चारकोल) व अन्य माल मिलाकर धोखाधड़ी कर लाभ अर्जित करने वाले 04 अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिनसे ट्रक व माल भी बरामद किया गया है। गुरूवार को प्रेस कांफ्रेन्स कर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर सख्ती के लिए जनपद पुलिस विशेष अभियान चला रही है। जिसके क्रम में थाना कोतवाली अयोध्या, पुलिस/स्वाट टीम /सर्विलांस टीम को यह सफलता हाथ लगी। बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर एक्शन में आ गई। राजाराम पैलेस के पास से मय ट्रक, माल व बेचे गये माल के पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि चारों आरोपी व्यापारी की ओर से मंगाए जा रहे कोयले मे धोखाधड़ी करके आर्थिक लाभ अर्जित करने उद्देश्य से शुध्द कोयले को कही और बेचने व उसकी जगह कोयले मे लोहे के वेस्टेज (चारकोल) मिलाकर बेचने वाले थी। गिरफ्तार आरोपियों में हबीब उर्फ गुड्डु खान निवासी जनता धर्मकांटा थाना छावनी जनपद बस्ती, बनवारी लाल निवासी अजमेरी थाना अजीतगढ़ जनपद सीकर राजस्थान, बनवारी औऱ राम नरेश निवासी इच्छा का पुरवा थाना मनिया धौलपुर राजस्थान शामिल है। इन अभियुक्तों के पास से एक ट्रक मय माल, एक टाटा सफारी व 80500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।