अयोध्या। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई द्वारा पुलिस चौकी रिकाबगंज का घेराव करने की घोषणा की गई थी परंतु अधिकारियों से वार्ता एवं कोरोना की भयंकर स्थिति को देखते हुए घेराव कार्यक्रम को स्थगित करके गांधी पार्क में जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा की अध्यक्षता में पंचायत करके कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।
विदित है कि पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा पुलिस चौकी रिकाबगंज का घेराव करने की घोषणा की गई थी परंतु कोरोना के भयंकर प्रकोप के चलते और अधिकारियों द्वारा अभिलंब समस्या समाधान कराने के आश्वासन के बाद घेराव कार्यक्रम स्थगित करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांधी पार्क में पंचायत किया गया और अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास करते हुए अपने आप को और समाज को कोरोना से सुरक्षित करने के उद्देश्य कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।
पंचायत में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, मीडिया प्रभारी फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, जिला सचिव दशरथ सिंह, जगदीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र वर्मा राम अभिलाष यादव, सूबेदार वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।