Breaking News

भाजपा की जन विश्वास यात्रा ने जुड़वा शहरों का किया भ्रमण

-कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या। जनविश्वास यात्रा ने अयोध्या में दूसरे दिन जुड़वा शहरों में भ्रमण किया। सोमवार की देर शाम यात्रा के रिकाबगंज पहुंचने पर स्वागत हुआ। मंगलवार को नाका स्थित गांधी आश्रम से महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में इसकी शुरुवात हुई। यात्रा का नाका हनुमानगढ़ी, मकबरा, फतेहगंज, चौक, साहबगंज, अमानीगंज, उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार, राजसदन व नयाघाट समेत दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। नाका से नया घाट तक यात्रा के पहुंचने पर दो घंटे से अधिक का समय लग गया। रथ पर कानून मंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद लल्लू सिंह, यात्रा के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह थे। यात्रा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी अमरपाल मौर्या व महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ठोल नगाड़ों के बीच थिरकते हुए फतेहगंज से चौक तक पैदल पहुंचे। यात्रा के पूरे मार्ग पर जमकर पुष्पवर्षा होती रही। अवध विश्वविद्यालय से लेकर नयाघाट तक यात्रा के पथ को झंडा बैनर होडिग्स से पाट दिया गया था। गोण्डा ने अयोध्या की ओर प्रस्थान किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी में अपराधमुक्त परिवेश का निर्माण होने से यह निवेशकों की पसंद बन गया है। सरकार भी उद्यमियों को सुविधाएं दे रही है। यहां निवेश होने से रोजगार सृजन होगा। कोविड काल में सरकार ने हर जरुरतमंद का ख्याल रखा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक करते हुए सरकार ने अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान किया है। प्रदेश सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया गया है। गरीबो, किसानों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता रही है। इसको ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण किया गया। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सरकार अयोध्या का उसकी महिमा व गरिमा के अनुसार विकास कर रही है। सरकार की नीतियों के सफल कियान्वयन को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। जगह जगह स्वागत करने वालों में सहकारी बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, पूरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह, यात्रा प्रभारी अरविंद सिंह, अभय सिंह, शैलेन्द्र कोरी, परमानंद मिश्रा, डा राकेश मणि त्रिपाठी, प्रतीक श्रीवास्तव, बुद्धिपाल प्रजापति, इंजीनियर रणवीर सिंह, रणधीर सिंह डब्लू, रवि शर्मा, आलेक द्विवेदी, रवि सोनकर, विद्याकांत द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, रमेश दास, बृजेन्द्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव रिंकू, नंद कुमार सिंह, बालकृष्ण वैश्य, आकाश मणि त्रिपाठी, देवेश तिवारी, देवता पटेल, रमेश पाण्डेय, सचिन सरीन शामिल रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

About Next Khabar Team

Check Also

किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप

-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.