in ,

मतगणना के लिए प्रशिक्षित किए जाऐंगे भाजपा कार्यकर्ता

-प्रत्येक मतगणना टेबल पर रहेंगे भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त : लल्लू सिंह

अयोध्या। चार जून को लोक सभा क्षेत्र फैजाबाद की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है। मतगणना से पूर्व 3 जून को सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लोक सभा चुनाव के सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह व प्रो. कृष्ण मुरारी सिंह देंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लोक सभा चुनाव कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रत्येक विधान सभा में 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। लगभग 82 कार्यकर्ता मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे।

लोकसभा चुनाव संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले कार्यकताओं को 3 जून को 5 बजे लोक सभा चुनाव कार्यालय बुलाया गया है। सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। रात्रि विश्राम के उपरान्त सभी कार्यकर्ता समय से पूर्व ही मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। बैठक में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, तिलकराम मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, इंजी. राम धीरज पाण्डेय, वीरसेन काका, श्याम सिंह महंथ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

समदा झील के शिकारियों पर केस दर्ज, जायेंगे जेल

बीजेपी के दफ्तर में बना एक्जिटपोल : जय करन वर्मा