अयोध्या। जन्मदिन पर सांसद लल्लू सिंह को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें बधाई का पत्र प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों समेत पदाधिकारियों ने फोन पर बधाई दी। शुक्रवार को सुबह कैम्प कार्यालय से लेकर भाजपा कार्यालय तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर भी कार्यकर्ताओं ने सांसद को जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सांसद लल्लू सिंह के 65 वें जन्मदिन पर सुबह से फोन तथा मुलाकात करके लोगो ने बुके व मिठाई भेंट की। भाजपा नेता इन्द्रभान सिंह ने उन्हें शमी का पौधा भेंट किया। समाजिक कार्यकर्ताओं, डाक्टरों, इंजीनियरों व व्यापारियों के साथ दूसरे दलों के नेता भी बधाई देने वालों में शामिल रहे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायको में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, बाबा गोरखनाथ, शोभा सिंह चौहान, इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू, सतीश शर्मा तथा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पति त्रिपाठी, रमेश सिंह, शिव कुमार सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्याय हरीश श्रीवास्तव व मुन्ना सिंह, अशोक कलहंस, इन्द्रभान सिंह, गोकरन द्विवेदी, रामू प्रियदर्शी, डा बीडी द्विवेदी, डा ओपी सिंह, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, ज्ञानेन्द्र गुप्ता बब्लू, अधिवक्ता दयाशंकर दूबे, प्रो कृष्ण मुरारी सिंह, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, अशोका द्विवेदी, रीना द्विवेदी, विजेता जायसवाल, इं रणवीर सिंह, इं रामधीरज पाण्डेय, राममोहन भारती समेत बड़ी संख्या में लोगो ने बधाई दी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सांसद लल्लू सिंह का जन्मदिन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …