लोकसभा चुनाव की तरह ही मिल्कीपुर उपचुनाव हारेगी भाजपा : शिवपाल यादव

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-सपा कार्यकर्ता के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय महासचिव


अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि जनता की नाराजगी से ही सरकार जाएगी। अयोध्या लोकसभा चुनाव की तरह ही मिल्कीपुर उपचुनाव भी जनता हराएगी। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव कार्यकर्ता के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या पहुंचे। जहां हाइवे स्थित एक होटल में पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में महानगर कमेटी द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंचशील होटल में उनका जोरदार स्वागत किया है।

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा के वोट काटे जाने पर जताई नाराजगी


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं। यह एक बेईमान सरकार है। भगवान राम के नाम पर कितने ही घटिया काम यह लोग कर रहे हैं यहां की जनता इस बार भी इन्हें मिल्कीपुर उप चुनाव में हराएगी।

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने कुंभ पर 600 करोड रुपये खर्च किए थे। भाजपा सरकार अफसरों से मिलकर कुंभ के बजट का आनंद ले रही है। वन नेशन वन इलेक्शन पर श्री यादव ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे भाजपा हर जगह से हारेगी इसलिए वह जनता को बहकावे में लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए क्या एक साथ भाजपा ने चुनाव करवा लिए? जब कभी प्रदेशों में सरकार अल्पमत में होगी तो यह लोग क्या करेंगे? ये भाजपा के लोग हैं यह केवल बेईमानी करते हैं।

इसे भी पढ़े  शराब के नशे में की थी दलित युवती की हत्या

भाजपा में भी नाराजगी है, नीतीश के समर्थन लेने से गिर जाएगी सरकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता परेशान है। यहां तक की भाजपा में भी नाराजगी है। जनता जब दुखी होगी तो निश्चित रूप से भाजपा सरकार जाएगी। इससे पूर्व पंचशील होटल पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव समेत तमाम नेताओं ने शिवपाल यादव को माल्यार्पण कर और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वागत के दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता से मुलाकात की।

राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओ से मिल्कीपुर उपचुनाव में अभी से जुट जाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, अयोध्या विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रक्षा राम यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, अजय यादव, वीरेंद्र गौतम, ऋतुराज सिंह, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कोरी, इश्तियाक खान महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी, आभास कृष्ण यादव,निशा खान, पार्षद विशाल पाल,कृष्ण गोपाल यादव, मुकेश कोरी, ओपी पासवान, रामभवन यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya