सपा का विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान
अयोध्या। उच्च शिक्षा संस्थानों का निजीकरण करके देश के उद्योगपतियों के हवाले करने की साजिश केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है। यह बातें अयोध्या विधान सभा के हॉंसापुर में समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के छठवें दिन जनसम्पर्क अभियान के प्रभारी व पूर्व विधायक रामललित चौधरी ने कहीं। उन्होंने आयोजित सभा के माध्यम से कहा कि उद्योगपति अपनी मर्जी से शिक्षा संस्थानों की फीस तय करेंगे और ऐसा होने पर गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों एवं दलितों के बच्चे उच्च शिक्षा को प्राप्त करने से वंचित हो जायेंगे। सभा में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा देश के इतिहास व संविधान को बदलने की साजिश कर रही है। सभा के आयोजक समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि जनसम्पर्क अभियान के तहत गॉंव-गॉंव में अखिलेश यादव की सरकार में किये गये प्रमुख कार्यों के फोल्डर वितरित किये जा रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सभा में छोटेलाल यादव, पंकज पाण्डेय, हाजी असद अहमद, मनोज जायसवाल, चौधरी बलराम यादव, अश्विनी यादव, राकेश यादव, विद्याभूषण पासी, नागेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।