रुदौली। चुनाव कार्यालय मीरापुर रोड रुदौली पर विधायक रामचंद्र यादव जब यज्ञवेदी पर बैठकर चुनाव कार्यालय खोलने हेतु हेतु हवन पूजन कर रहे थे उसी समय भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी, यज्ञबेदी पर बैठे सभी साथियो सहित कार्यालय पर मौजूद पार्टी समर्थको ने गोला दागकर मिष्ठान्न बितरण किया
विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझपर बिश्वास जताया है मै सदैव पार्टी के मान सम्मान के लिए खड़ा रहूँगा और टिकट देने के लिए सभी का आभारी हूँ, इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री राम प्रेस यादव, प्रवीण चौहान, विष्णू यादव, सभासद कुलदीप सोनकर, नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, मालिकराम लोधी, SK पासवान, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, जालपा यादव, सचिन कसौधन, सियाराम रावत, राजेश गुप्ता, सचिन्द्र शास्त्री, अनिल मिश्रा, रक्षाराम यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।