मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा की रमपुरवा, पलियामाफी, टकसरा, डोभीयारा ,मिर्जापुर खजूरी समेत आधा दर्जन ग्राम सभाओं में जनसम्पर्क व चौपाल के दौरान भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है कि जो गरीब झोपड़ी रहते थे। बरसात व ठंड में जिन्हें दिक्कतें होती थी। आज उनके पास अपना पक्का मकान है। मकान में शौचालय है। भोजन बनाने के लिए गैस कनेक्शन व पढ़ाई के लिए विद्युत कनेक्शन मिला है। इलाज के लिए सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी योजना दी। इससे गरीबों में उत्साह का माहौल है।
उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। भ्रष्टाचार के खात्में को लेकर सरकार ने कई कड़े कदम उठाये। सुरक्षा का अहसास हर व्यक्ति को कराया। उद्योगो व व्यापारियों की अपेक्षाओं के अनुरुप योजनाओं का निर्माण किया। जिसके कारण समाज का हर वर्ग आज भाजपा के साथ है। मुद्दाविहीन विपक्ष गुमराह करने की राजनीति पर उतारु है। उसकी इस राजनीति का जवाब देने के लिए जनता तैयार है। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दर्जनों गांवो में भाजपा विधायक ने लगाई चौपाल
5