गोसाईगंज। सरल स्वभाव के मिलनसार दादा के नाम से मशहूर पूर्व सांसद डॉ. हरिओम पांडे को फैजाबाद से उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है जिसको लेकर नगर में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि डॉ. हरिओम पांडे को पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था।फिलहाल लोगों में उनके उम्मीदवार बनाए जाने के बाद हर्ष व्याप्त है।बताते चले कि बीते2014 में भाजपा ने अम्बेडकरनगर लोकसभा से इनको अपना प्रत्यासी घोषित किया था।
भाजपा के लिए बंजर मानी जा रही इस सीट पर भारी मतों से पूर्व सांसद व वर्तमान सपा विधायक राकेश पांडे को हराकर भाजपा की झोली में डाला था।यही नही 2017 के विधानसभा चुनाव में कभी बसपा का अभेद्य दुर्ग कहे जाने वाले गढ़ में दो सीट टाण्डा व आलापुर विधानसभा में कमल खिला था।2019 के लोकसभा के चुनाव में पार्टी ने इनका टिकट काट कर सहकारिता मंत्री मुकुटबिहारी वर्मा को उतारा था लेकिन उनको बसपा के रितेश पांडे ने लाखो मतो से पराजित कर दिया था।2022के विधानसभा में अम्बेडकरनगर की पांचो सीट भाजपा हार गई।भाजपा को नई संजीवनी प्रदान करने के लिए भाजपा ने पुनः इनको एमएलसी प्रत्यासी बनाकर उतारा है।