– मणिराम दास छावनी वार्ड में हुई सपा महानगर कमेटी की बैठक
अयोध्या। टूट गई विश्वास की डोर लौट चलें अखिलेश की ओर का नारा लेकर महानगर कमेटी द्वारा मणिराम दास छावनी वार्ड में राजीव त्रिपाठी के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव जी, संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे पूर्व मंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं अखिलेश यादव जी की देन है अंडरग्राउंड केबल चाहे भजन स्थल हो चाहे चेंजिंग रूम हो यह सभी कार्य अखिलेश यादव की सरकार में हुआ है पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक मेरे द्वारा कराए हुए कार्यों को अपना बता कर जनता को धोखा देना चाह रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले 2022 के चुनाव में सबक सिखाएगी ,महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम आपके बीच अपने कराए हुए कार्यों को लेकर आए हैं आपने 5 साल पूर्व मंत्री पवन पांडे का कार्यकाल देखा और आज मौजूदा विधायक और सरकार का कार्याकाल देख रहे है ,आज व्यापारी हो चाहे छात्र हो चाहे महिलाएं हो कोई सुरक्षित नहीं है महंगाई चरम पर है गैस मूल्यों की बेतहाशा वृद्धि पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं आज मध्यम वर्गीय परिवार हो चाहे गरीब सब इस सरकार में परेशान है हमारे श्री अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में ऐलान किया है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में अयोध्या वासियों का टैक्स मुक्त किया जाएगा इन्हीं सब बातों को लेकर हम आपके बीच आए हैं मुझे पूरा भरोसा है जनता पुनः अखिलेश यादव की सरकार लाएगी जिससे अयोध्या फिर से विकास की ओर आगे बढ़े । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,पार्षद हाजी असद अहमद, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,पूर्व प्रदेश सचिव मो० सुहैल,विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल,महंत बालयोगी रामदास महाराज,महानगर महासचिव महिला सभा अपर्णा जायसवाल इमरान खान, नंदू गुप्ता, प्रवीण सिंह, प्रदीप चौबे,आचार्य शिवेंद्र, ओमप्रकाश , योगेंद्र मिश्रा , रामेन्द्र त्रिपाठी , दयाशंकर मिश्रा ,दनेशाचार्य , महेन्द्र यादव , दनेश मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिपाठी , राकेश गुप्ता, गिरिजेश मिश्रा सहित सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।