कहा एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर सकी भाजपा सरकार
फैजाबाद। 2014 लोकसभा चुनाव के समय भाजपा ने जो वादा करके वोट लिया था। उसका ठीक उलटा काम पिछले सवा चार वर्षों में किया। आज रूपया 71 से ऊपर प्रति डालर हो गया है, डीजल 74 से ऊपर और पेट्रोल 85 रूपये से ऊपर हो गया है। न महंगाई खत्म हुई न भ्रष्टाचार मिटा, न ही बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष मिली। घोटालों का हाल तो पूछिये मत, नोट बन्दी घोटाला दुनिया के तमाम देशों से बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है जिसमें प्रचलन से ज्यादा नोट बैंकों में जमा हो गये। राफेल घोटाला जैसे तमाम अन्य बड़े घोटाले भाजपा के शासन में हुए हैं। देश की जनता भाजपा का खेल समझ गयी है। उक्त बातें सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के लिये मतदाता सूची में संशोधन का कार्यक्रम में प्रत्येक बूथों पर सभी बूथ लेबिल एजेण्डों द्वारा मतदाता सूची में नये मतदाता बढ़ाने, नाम संशोधन व फर्जी मतों को हटाने का कार्य शुरू हो रहा है। उन्होंने सभी विधान सभा अध्यक्षों को निर्देश दिया कि मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायें। बैठक में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि संगठन से ही नेताओं व कार्यकर्ताओं पहचान है। संगठन सर्वोपरि है। बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों, किसानों, दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का अपमान हो रहा है। अधिकारी व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं जिससे प्रदेश के व्यापारियों में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार झूठ बोलकर जनता को बेवकूफ बना रही है और अपने भाषणों में भाजपा के नेता जुमलेबाजी कर रहे हैं। प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप्प है। बैठक में मौजूद पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू व प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य छेदी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बीएलओ भाजपा के एजेन्ट के रूप में काम करते हैं। ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर उनकी शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मासिक बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर माला पहनाकर व बुकें भेंटकर स्वागत किया गया। मासिक बैठक को जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, भागीरथी तिवारी, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, हाजी असद अहमद, मोहम्मद हलीम पप्पू, छेदी सिंह, राम अचल यादव, जयसिंह यादव, जय प्रकाश यादव, सत्य नारायण मौर्य, हसन इकबाल, मोहम्मद असलम, सनी यादव, छोटेलाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, शिवबरन यादव पप्पू, दान बहादुर सिंह, मनोज जायसवाल, जाकिर हुसैन पाशा, शैलेन्द्र यादव, रामबक्श यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, देशराज यादव, के0के0 गुप्ता, सियाराम निषाद, त्रिभुवन प्रजापति, फहीम अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।