समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान जारी
अयोध्या। भाजपा शासन में बेरोजगरी विकराल रूप धारण कर चुकी है। देश में बेरोजगारों की संख्या अट्ठारह करोड़ से अधिक हो चुकी है। यह बातें समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के प्रभारी व पूर्व विधायक रामललित चौधरी ने बीकापुर विधान सभा के काजी सराय में आयोजित एक सभा में कहीं। उन्होंने कहा कि अट्ठारह करोड़ बेरोजगारों में तीन करोड़ शिक्षित बेरोजगार हैं। रोजगार न मिलने से हताश होकर हजारों युवक आत्महत्या कर चुके हैं। सभा में मौजूद बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव ने कहा कि पूरे देश में छोटे किसानों पर लगभग सात लाख करोड़ रूपये का ऋण है। यदि भाजपा सरकार छोटे किसानों का ऋण माफ कर देती तो अन्नदाता किसान को आत्महत्या करने से बचाया जा सकता था। लेकिन भाजपा सरकार केवल सामन्तवादियों और पूॅंजीपतियों की ही सरकार है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज तोड़ने का काम किया है। समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से सपा सभी वर्गों को जोड़ने का काम कर रही है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सभा में जिला महासचिव बख्तियार खान, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, विजय गौड़, सूरज यादव, मोहम्मद चिरागू, जय प्रकाश यादव, राकेश यादव, रामू मास्टर, मंजीत यादव, प्रमोद यादव, सनी गुप्ता, मोहम्मद रिजवान आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान के सातवें दिन मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष डॉ0 वेद प्रकाश यादव, गोशाईगंज विधान सभा के अध्यक्ष सियाराम निषाद, अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, रूदौली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल यादव व सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन की अगुवाई में टीम लीडरों के साथ जनसम्पर्क कर व सभाओं का आयोजन कर देश में भाजपा की केन्द्र की सरकार की जनविरोधी, समाजविरोधी तथा देश विरोधी नीतियों का विवरण वाला फोल्डर वितरित किया किया गया।