भ्रष्टाचार जनता पार्टी बन चुकी है बीजेपी : तेजनारायण पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मतदान की तिथि नजदीक आते ही सपा ने झोंकी ताकत, लोगों के किया संवाद


मिल्कीपुर। उपचुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और सपा प्रवक्ता तेज नारायण पांडेय ’पवन’ और वरिष्ठ सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ’अनूप’ ने रेवतीगंज बाजार से सटे कई ग्राम सभाओं के सैकड़ो लोगों से गायत्री पब्लिक स्कूल में जन संवाद स्थापित किया। पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा सरकार के पास जनता की किसी भी समस्या के समाधान के रूप में अगर कोई जवाब है तो वह है जय श्री राम।

आज जब प्रदेश के बेरोजगार युवा और परेशान किसान मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सवाल करने की कोशिश करते हैं तो सरकार प्रशासन रूपी डंडे का इस्तेमाल करके फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम करती है। श्री पांडेय ने कहा कि सरकार और प्रशाशन की दमनकारी नीतियों से डरे बिना सभी को अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की मानसिकता रखने वाले आज गंगा जमुनी तहजीब से संपन्न देशवासियों को देश भक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। भ्रष्टाचार जनता पार्टी बन चुकी बीजेपी में अगर कोई काम बहुत ही ईमानदारी से होता है तो वो है भ्रष्टाचार जहां पर सिर्फ पूंजीपतियों की सेहत का खयाल रखा जाता है।

प्रदेश के मुखिया के बयान कि वे असली राष्ट्र भक्त हैं पर चुटकी लेते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि क्या हम सब पाकिस्तानी हैं। मिल्कीपुर में अपनी हार सुनिश्चित देखकर डरी हुई सरकार सरकारी तंत्रों का गलत इस्तेमाल कर जनता को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का असफल प्रयास कर रही है। जनता को मवेशियों से अपने खेतों की रखवाली करने जैसी स्थाई नौकरी देने वाली भाजपा को खामोश जनता आगामी उपचुनाव में जवाब देने का मन बना चुकी है।

इसे भी पढ़े  साकेत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी.डी. द्विवेदी का आकस्मिक निधन

अनूप सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर के क्रांतिकारी युवा और किसान परेशान हो सकते हैं परास्त नहीं। उन्होंने सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके पश्चात दोनों नेताओं ने आदिलपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बीपत तिवारी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा शंकर शुक्ल और संचालन रमा शंकर शुक्ल ने किया। इस अवसर पर अवधेश सिंह, दीपक सिंह, अनिल पांडेय, उमा शंकर तिवारी, राम किशोर तिवारी, नंद कुमार सिंह, पूर्व प्रधान करम राज, राकेश त्रिपाठी, सज्जन पाठक, रग्घू पाण्डेय , राम प्रकाश गोस्वामी, राजेंद्र यादव, राकेश पांडेय, जमुना यादव सहित उपस्थित सैकड़ो लोगों ने सपा प्रत्याशी को जिताने का भरोसा दिलाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya