सपा महानगर कमेटी की हुई बैठक
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव और जिले में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर आज कार्यकर्ताओं से संघर्ष करने का आवाहन किया। पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित महानगर कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मो. कमर राईनी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते आमजन बेहद परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि जनसमस्याओं को लेकर न ही दोनों सरकारों के खिलाफ संघर्ष किया जाए बल्कि उन्हें शासन सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत रहते हुए समाजवादी पार्टी का परचम लहराना होगा तभी इन दोनों ही जन विरोधी सरकारों को नेस्तनाबूद किया जा सकता है। महानगर उपाध्यक्ष सैय्यद हामिद जाफर ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बननी तय है ऐसे में अपने नेता को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को घर से निकल कर बूथों पर मजबूती के साथ प्रदर्शन करना होगा।
पार्टी के प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में चुनावी टिप्स दिए गए। सपा नेताओं ने यह बताया कि कैसे इस बार जन-जन तक पहुंचकर उन्हें सपा की नीतियों से अवगत कराते हुए लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराना है। श्री यादव ने बताया की बैठक में शहर में घूम रहे छुट्टे जानवरों, पेयजल, बिजली, ट्राफिक समेत तमाम समस्याओं पर गहन मंथन किया गया और यह तय किया गया कि इन बुनियादी समस्याओं के लिए पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे। बैठक का संचालन महानगर कमेटी के महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने किया।
इस मौके पर नरेश अग्रवाल, श्रीचन्द यादव, वकार अहमद, जगतनारायण यादव, मो0 अपील बब्लू, शक्ति जायसवाल, योगेन्द्र श्रीवास्तव मिन्टू, राकेश यादव, मो0 सलीम, लक्ष्मण कनौजिया, शोएब खान, रामभजन यादव, बृजेश दद्दा, अजय विश्वकर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रह्लाद यादव, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, मो0 इरशाद, उमेश यादव, राम अंजोर यादव, संजय सोनकर, राम बहाल यादव, जमीर सिकन्दर सिद्दीकी, सर्वजीत यादव, सुल्तान अंसारी, राजेश मिश्रा, मो0 जुबेद खान, रमेश यादव, मो0 जावेद राईन, शरर अब्बास, इरशाद अहमद, कामिल हसनैन, मो0 तालिब, मो0 शाहबाज लकी, रवि साहू, मो0 इकबाल, मोहिनुद्दीन आदि मौजूद रहे।