अयोध्या। अपने कार्यकाल के तीन वर्षों से ज्यादा के समय में भाजपा सरकार ने गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि ना करके यह जता दिया कि वो कितने किसानों के हितेषी हैं किसान गन्ने की पर्ची के लिए परेशान है धान बेचने के लिए परेशान है और भाजपा की सरकार केवल झूठी वाहवाही में लगी है इनको जवाब देने का काम सभी किसानों कांग्रेसजनों को करना है उक्त बातें मया ब्लॉक में जिला सचिव शैलेंद्र यादव द्वारा आयोजित किसान जन जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा में कही उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के राज में जिस तरीके पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है हत्या लूट बलात्कार की घटनाएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है यह जंगलराज का नमूना है कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा ऐसी सरकार को जो आम आदमी की रक्षा न कर सके किसानों को उनकी उपज का मूल्य न दे सके नौजवानों को रोजगार ना दे सके उसे 1 मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। इस अवसर पर देवनारायण कोरी,संतोष यादव,परवेश वर्मा,हर विजय यादव,मुश्ताक अली,राकेश यादव,सौरभ सिंह,अनिल यादव आदि कांग्रेस जन एवं स्थानीय किसान मौजूद रहे।
भाजपा सरकार झूठी वाहवाही में है लगी : शैलेंद्र यादव
6
previous post