भाजपा सरकार ने महंगाई व भ्रष्टाचार की दी सौगात : गंगा सिंह यादव

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-कहा-जनता का विश्वास खो चुकी है डबल इंजन की सरकार

अयोध्या । डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की जनता को बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार खराब कानून व्यवस्था की असली सौगात दी है उक्त बातें सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित मासिक बैठक में कह रहे थे । श्री यादव ने कहा भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता का विश्वास खो दिया है जिस आशा और विश्वास के साथ इस सरकार को बनाई थी उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है आगामी 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाएगी तभी उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा

श्री यादव ने कहा नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे जो भी विकास का कार्य हुआ है उसी का फीता भाजपा सरकार काट रही हैं भाजपा सरकार में महंगाई इस कदर बढ़ गया है की गरीब जनता को दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल हो गया प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रही है ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह आम जनता में सपा सरकार में किए गए कार्यों को जनता को बताएं कार्यक्रम का संचालन करते हुए सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कार्यकर्ताओं से कहाकि बूथ पर वोट बढ़ाने का काम चल रहा है सभी कार्यकर्ताओं को अपनी बूथ पर यह जिम्मेदारी है की वोटर लिस्ट से देखकर वोट बढ़ाएं जिससे कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रह पाए ।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : कागज देखते एसएसपी की फोटो हुई वायरल

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज मासिक बैठक नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष लालचंद चौरसिया व यूवजनसभा के प्रदेश सचिव अरुण शुक्ला का स्वागत किया गया और उनसे अपेक्षा की गई आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही पूरी ताकत से जुट जाएं इसी के साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई कि वह वोटर लिस्ट से अपने बूथों पर मतदाताओं के छूटे हुए नामों को बढ़ाने के लिए हर बूथ पर कार्यकर्ता जुट जाए जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाई जा सके

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, बाबूराम गौड, एजाज अहमद, लालचंद चौरसिया, पूर्व प्रदेश सचिव छेदी सिंह, मोहम्मद हलीम पप्पू , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, पार्षद हाजी असद अहमद, जिला सचिवगण राम बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, मोइज अहमद खान, वसी हैदर गुड्डू ,अंसार अहमद बब्बन, राम लहू यादव, ननकन यादव, महेंद्र चौरसिया, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह, युवजन सभा जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ,यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ,रुदौली विधानसभा अध्यक्ष छोटे लाल यादव, रामचंद्र रावत, बृजेश सिंह चौहान ,संजय यादव, ओपी पासवान ,विशाल मणि यादव रिकी ,दीपक यादव राधे ,अंकित यादव ,भानु यादव, पंकज शर्मा, जुनैद खान ,जसराज यादव, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya