ग्रामीणों के साथ सपा व भाकपा ने की बैठक
अयोध्या। सपा नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने शासन, प्रशासन द्वारा ग्राम धरमपुर के किसानों के साथ भेदभाव करके अन्य गाँव की अपेक्षा बहुत कम मुआवजा निर्धारित किए जाने का विरोध किया। इन नेताओं ने गाँव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह फैसला सरकार के दोहरे चरित्र को प्रमाण है। सभा संबोधित करते हुए इन नेताओं ने कहा कि इन्हें उजाड़ने के पहले बसाने की मुकम्मल रणनीति निर्धारित किया जाना जरूर है। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार जनपद के हजारों परिवारों को खानाबदोश बनाने पर तुली हुई है। विपक्षी दल जनता को बेघर होने के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार धरमपुर के किसानों को अन्य गाँव के बराबर मुआवजा नहीं देगी तो किसान किसी कीमत पर जमीन नहीं देगें। गाँव सभा के प्रधान की अध्यक्षता और युवा सपा नेता संजीत सिंह के संचालन में सम्पन्न सभा में प्रस्ताव पारित करके समान भूमि का समान मुआवजा, उजाड़ने के पूर्व पुनर्वास की ब्यवस्था करने, हटाए जाने वाले परिवारों को सरकारी नौकरी देने, किसानों की सहमति के बगैर भूमि अधिग्रहण न किए जाने की मांग की गई। सभा में बड़ी संख्या में किसान, महिलाएं मौजूद रहीं। सभा में ललित तिवारी, विशेशर नाथ तिवारी, सुभाष तिवारी, वीरेंद्र तीवारी, सुरेश तिवारी, राम इकबाल प्रजापति, कृष्ण कुमार प्रजापति, दुर्गा प्रसाद तिवारी, श्याम बिहारी यादव, राम सुभावन पाठक, दिलीप तिवारी, आदित्य तिवारी, राम जश, राम बक्श, रोहित तिवारी, राम केवल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।