जनौस की जनसभा में सैकड़ों ने ग्रहण की सदस्यता
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा मया ब्लाक के अंतर्गत ऐमी पुल के बगल जनवादी नौजवान सभा द्वारा स्थानीय सवालों को लेकर एक सभा जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिला सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के संचालन में किया गया।सभा मे मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। सभा के पहले चरण में क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यर्पण करके शुरुआत किया गया।उनके बाद राजेश नन्द,कामरेड रामजी तिवारी और कृष्ण कुमार मौर्या ने क्रांतिकारी गीत सुनकार युवाओं जागरूक होने की अपील किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है,रोजगार के अवसर खत्म कर रही है सरकारी कल कारखाने पूंजीपतियों के हाथों में कौड़ी के भाव बेंच रही है।2 करोड़ रोजगार देने के वादे से भी सरकार मुकर गई है सरकार झूंठ बोल रही है।ये सरकार सिर्फ नफरत व हिंसा की राजनीति कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें युवाओं को अनदेखी कर के बहुत दिनों तक सत्ता में नही रह सकती है। मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि आज मया ब्लाक ,पूरा ब्लाक और तारुन ब्लाक ,मसौधा में भृष्टाचार का बोल बाला है सेकेट्री से लेकर वीडियो तक बड़े पैमाने पर गरीब जनता का पैसा लूट रहे है सरकारी योजनाओं के नाम पर लूट रहे है गरीबों को योजनाओं का लाभ नही दिया जा रहा है ।संगठन इन्ही समस्याओं को मुद्दा बनाकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्लाक के युवाओं व महिलाओं को लेकर जल्द ही आंदोलन की घोषणा करेगा। सभा को कामरेड सुनील कुमार सिंह,कामरेड जसपाल निषाद,कामरेड रामसुरेश निषाद,जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड, अमरकेश आजाद,जनवादी महिला समिति मया ब्लाक अध्यक्ष कामरेड इंद्रावती ,रेशमबानो ने सम्बोधित किया। सभा के अंत मे कुंभिया ग्राम के प्रधान अमरकेश आजाद अपने 59 युवाओं के साथ संगठन की सदस्यता लिया और संगठन झंडा थामकर संगठन को बढ़ाने का संकल्प लिया। संगठन की सदस्यता लेने के बाद कुंभिया प्रधान कामरेड अमरकेश आजाद ने कहा कि जनवादी नौजवान सभा देश का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है आज इस संगठन में जुड़ कर हमें और हमारे युवा साथियों को जुड़ कर अच्छा लग रहा है संगठन को अपने ब्लाक में मजबूत बनाकर जनमुद्दों को लेकर आंदोलन खड़ा करते हुए क्रांतिकारियों के विरासत को आगे ले जाएंगे। संगठन की सदस्यता लेने वालों में अमरकेश आजाद,जसपाल निषाद,रामसुरेश निषाद,करमचंद निषाद,राजेश निषाद,महेश,राम जनम वर्मा,डिप्प्टी, लालाजी भारती,चंद्रिका निषाद,रामगोपाल गौड़, श्रीनिवास,कांशराम,कृष्णवती,रामकृपाल पांडेय,नन्हे,रामगोपाल,गुड़िया यादव,गीता,रामदयालु,अनिल निषाद,छोटे लाल भारती,लक्षमी, रणविजय सिंह,मिंटू सिंह,अमित कुमार,विजय कुमार पांडेय,सद्दाम, श्यामा देवी सहित 59 युवाओं ने संगठन का झंडा थामा।