कहा-भगवान परशुराम ने सर्व समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी
अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते पर चल कर समाज की बड़ी से बड़ी समस्याओ का भी सामना किया जा सकता है। श्री पांडे ने कहा की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में समाज के लिए जो कार्य किए हुए आज मील का पत्थर बन चुके हैं। परशुराम जयंती के अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि पूर्व की सपा सरकारों ने परशुराम जयंती पर न सिर्फ अवकाश घोषित किया था बल्कि संस्कृत विद्यालयों के कायाकल्प में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में ही संस्कृत शिक्षकों को बेहतरीन सुविधाएं तब की सपा सरकार ने मुहैया कराई और परशुराम जयंती पर अवकाश का चलन भी सपा सरकार ने हीं शुरू कराया । श्री पांडे ने आरोप लगाया कि वर्तमान की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनमानस के लिए सिरदर्द ही साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती पर होने वाले अवकाश को प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया जिसके चलते लोगों में आज भी खासा रोष है ।उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने सर्व समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। श्री पांडे ने कहा कि कल वह अपने आवास पर भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर करोना ना वायरस से निजात पाने के लिए प्रार्थना करेंगे । उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को कल इस मौके पर अपने घर में भगवान परशुराम के चित्र के आगे खड़े होकर दीप प्रज्वलित करते हुए इस वायरस से छुटकारा पाने की प्रार्थना करनी चाहिए । श्री पांडे ने कहा कि कल अक्षय तृतीया का भी पर्व है इस मौके पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज में फैले हुए करोना वायरस की रोकथाम के लिए हम क्या-क्या आवश्यक सावधानियां बरत सकते हैं । उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर्व समाज में खुशहाली लाए ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।