फेसबुक पर किसी भी प्रकार की टीका-टिप्पणी न करें सपा कार्यकर्ता
अयोध्या।समाजवादी पार्टी का इतिहास हमेशा संघर्षों का रहा है। कार्यकर्ता हार से मायूस न हों, कार्यकर्ता लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार रहें। यह बातें गठबन्धन के पूर्व प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन पर आयोजित बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहीं चाहिए। जनता ने गठबन्धन को वोट दिया है चुनाव जीत कर भी हार गये। ईवीएम से वोट चोरी हो गये। उन्होंने कहा कि जब तक देश में ईवीएम से मतदान होगा तब तक भाजपा को कोई दल हरा नहीं सकता है। भाजपा को जनता ने नहीं ईवीएम ने जनादेश दिया है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि फेसबुक पर किसी भी प्रकार की सपा कार्यकर्ता टीका-टिप्पणी न करें। उन्होंने कहा कि टिप्पणी करने वालों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि अगले माह जून में पूरे लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक होगी। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि महानगर के सभी 60 वार्डों की समीक्षा ईद के बाद सेक्टरवार होगी। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि गठबन्धन के पूर्व प्रत्याशी आनन्दसेन यादव तीन चरणों में लोकसभा क्षेत्र की अलग-अलग पाॅंचों विधान सभाओं में विधान सभा, सेक्टर व बूथ स्तर पर 10 जून से बैठकें करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि शहीद भवन पर आयोजित बैठक में रामअचल यादव आलू नेता, अनिल यादव बब्लू, आनन्द सिंह मिन्टू, जय प्रकाश यादव, सोनू यादव, सुरेश इंसान, राकेश यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे।