अयोध्या। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के कारण भाजपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार के दो साल पूरा होने पर सादगी पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के कैम्प कार्यालय में किया। भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को तुलना करना चाहिए कि पिछली सरकारों के पन्द्रह वर्ष के कार्यकाल व वर्तमान सरकार के दो साल के कार्यकाल में कितना काम हुआ। विकास की अवधारण को अपने मस्तिष्क में धारण करते हुए योग्य उम्मीदवार तथा अच्छी सरकार प्रदान करने वाली पार्टी को अपना समर्थन प्रदान करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव में हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। हम अपने वोट से देश के भविष्य का निर्धारण करने जा रहे है। चुनाव हर दृष्टिकोण से अहम है। सबको यह ध्यान देना होगा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों व व्यापारियों के हितों को ध्यान रखते हुए किसने सबसे ज्यादा योजनाएं दी है। इस अवसर पर शैलेन्दर कोरी, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, दिवाकर सिंह, अमल गुप्ता, हरभजन गौड़, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।
यूपी सरकार दो साल पूरा होने पर भाजपा ने सादगी से मनाया कार्यक्रम
2
previous post