भारतीय सर्वोदय पार्टी रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा व रोजगार के मुद्दों को लेकर लड़ेगी लोस चुनाव
अयोध्या। भाजपा ने राम मन्दिर के नाम पर जनता को ठगा है जिसका जवाब अयोध्या की जनता इसबार देने वाली है। उक्त विचार शाने अवध सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान श्री खीरेश्वर महादेव मन्दिर के सेवक व भारतीय सर्वोदय पार्टी के फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-54 के प्रत्याशी राज परीक्षित सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सर्वोदय पार्टी रोटी, कपड़ा, मकान शिक्षा व रोजगार के मुद्दे को लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सचमुच अगर ईमानदार पार्टी है तो उसे जनता से क्षमा मांग कर ये कह देना चाहिए कि राम मंदिर उनके बस का नहीं। श्री सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी रोटी ,कपड़ा, मकान ,शिक्षा ,रोजगार ,अस्पताल, सड़क, छुट्टा पशुओं आदि मुद्दे के साथ ही भारतीय सर्वोदय पार्टी द्वारा शुरू किये जाने वाले राम मंदिर जनांदोलन ‘‘राम व्रत’’ में भारतीय सर्वोदय पार्टी के साथ है। राम व्रत बहुत तेजी से बढ़ता हुआ जनांदोलन होगा और इसी जनांदोलन से राम मंदिर का निर्माण भी शुरू होगा आपको बस इतना करना है कि एक प्रण लेना है जब तक राम मंदिर का निर्माण शुरू ना हो जाए तब तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आप एक समय अपने भोजन को त्याग देंगे। पत्रकार वार्ता में महंत रामचंद्र दास त्यागी, उत्तम दास त्यागी , प्रतीक मिश्रा, सुधीर दुबे, सत्येंद्र दास, सुमित सिंह शेरा, इंद्रेश, वीरेंद्र आदि लोग मौजूद थे।