लखीमपुर खीरी में विधायक बेटे पर जानलेवा हमला होने के बाद पूर्व सांसद जुगुल किशोर ने खीरी पुलिस पर खासी नाराजगी जताई। सीओ से कहा कि आप, आपके इंस्पेक्टर और एसपी यहां रहने लायक नहीं हैं।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने खीरी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक घंटे में बीस हजार आदमी इकट्ठे कर दूंगा। फिलहाल सोशल पर वायरल हो रहा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आईजी और डीआईजी पद पर तैनात अधिकारियों को उनकी कार्यशैली की चलते हटवाया है।